Friday, 4 September 2020

Motivational, Inspirational, Encouragement Shayari in Hindi

ये रास्ते भी जिद्दी हैं ,

ये मंजिले भी ज़िद्दी हैं,

देखते हैं आगे क्या होगा,

क्योंकि मरे हौसले भी ज़िद्दी हैं 


इंसान की फितरत यही है दोस्तों,

वो चीज़ों की कदर सिर्फ दो ही बार करता है,

एक उसके मिलने के पहले,

और दूसरा खोने के बाद। 


मंज़िले मिले न मिले

ये तो किस्मत की बात है,

पर हम कोशिश भी ना करे 

ये तो गलत बात है"


किसी के पैरों में गिरकर 

कामयाबी पाने से तो अच्छा है 

अपने पैरों पर चलकर

कुछ बनने की ठान लो 


कभी हार मत मानो 

हमेशा धैर्य रखो 

क्यूंकि बड़ा काम और बड़ा नाम 

हासिल करने में समय लगता है    

Friday, 31 July 2020

Friendship Day Images - Love Demands infinitely

Friendship Day Images and Quotes
Love Demands infinitely less than friendship
#FriendshipDaySms #FriendshipDay2020 #FriendshipDayImages

Happy Friendship Day India 2nd August 2020

International Friendship Day is on 2nd August 2020. 
A real Friend is one who walks in when the rest of the world walks out


#HappyFriendshipDay #FriendshipDayIndia2020

Wednesday, 29 July 2020

Good Advice in Hindi- संक्रमण रोकिए,संस्कार फैलाइए

"संस्कार" और "संक्रमण" दोनों ही
एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलते है

संक्रमण रोकिए,संस्कार फैलाइए


Hindi Shayari Samajh nahi Aata zindagi tera faisla

समझ नहीं आता ज़िन्दगी तेरा फैसला...

"एक तरफ तू कहती है"
"सब्र का फल मीठा होता है"
"और दूसरी तरफ कहती है"
वक्त किसी का इंतज़ार नहीं करता"

No Sorry No Thank you

 लोग अक्सर कहते हैं कि रिश्तों
में नो सॉरी नो थैंक्यू
मगर सच तो ये है कि 
यह दो शब्द कई रिश्ते
टूटने से बचा सकते है।।

Tuesday, 28 July 2020

Sad Shayari यूँ तो ए ज़िन्दगी तेरे सफर से

Sad Shayari in Hindi
यूं तो ऐ ज़िन्दगी तेरे सफर से
शिकायतें बहुत थी...
मगर दर्द जब 
दर्ज कराने पहुंचे तो
कतारें बहुत थी...!!!
Shayari Sms

Motivational Shayari For Students

Motivational Shayari For Students


Health and Fitness workout motivation quotes

Fitness Motivation Quotes
Starve Your Distractions... Feed Your Focus



#FitnessMotivation #SundayFitnessWorkout #FitnessQuotes

Monday, 27 July 2020

Sunday Fitness Workout Motivation

Sunday Motivational Workout

Don't Wish For A Good Body

Work For It


#sundayfitnesshashtags

Sunday, 19 July 2020

कोरोना और करीना में क्या अंतर है?

कोरोना और करीना में क्या अंतर है?

सैफ करीना की चपेट में है... 

पर कोरोना की चपेट से 

कोई भी सेफ नहीं है. 

😂😂😂😃

Tuesday, 7 July 2020

डाक्टर साहब बढ़ते वजन से परेशान हूँ

एक महिला अपने बबढ़ते हुए वजन से बहुत परेशान थी 
महिला डॉक्टर के पास गयी.... 
महिला- डाक्टर साहब मई अपने वबढ़ते वजन से बहुत परेशान हूँ 
कोई बेहतरीन इलाज बताईये?
डॉक्टर - अपनी गर्दन को दाएं बाएं घुमाइए 
महिला- ठीक डॉक्टर साहब पर किस समय ये करू?
डॉक्टर- जब भी कोई आपको खाने के लिए पूछे 
😅😅😅😅😅😅😅😅

मोबाइल की बैटरी

बदल गया है अब बहुत ज़माना 
अब पहले जैसा नहीं रहा, 
पहले लोग माँ के पैर  छू  कर निकलते थे ,
अब मोबाइल की बैटरी फुल करके निकलते है.
😔😔

Wednesday, 1 July 2020

रात में मच्छर काटे तो क्या करना चाहिए?

टीचर - रमेश अगर रात में मच्छर काटे तो क्या करना चाहिए?
रमेश- चुपचाप खुजा कर सो जाना चाहिए, क्योंकि आप कोई रजनीकांत तो हो नहीं जो मच्छर से सॉरी बुलवा लेंगे. 
😆😆😆😅

Popular Posts